iPhone 14 यूजर्स के लिए खुशखबरी! एक साल के लिए यह सर्विस फ्री देगी Apple
iPhone 14 के साथ आयी थी Apple की इमरजेंसी SOS सर्विस
Apple ने अपनी इमरजेंसी SOS सर्विस की शुरुआत US और कनाडा से की थी. लॉन्च करने के बाद कंपनी ने इसका दायरा बढ़ाते हुए इसे 16 अन्य देशों में भी शुरू किया था. फिलहाल ऐपल की यह सर्विस भारत में उपलब्ध नहीं है. वैसे उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भारत सरकार से जरूरी परमिशन ले कर जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च करेगी.