Chhath Puja 2023: छठ पूजा पर खरना का है खास महत्व, जानिए इस दिन क्यों बनाई जाती है गुड़ की खीर

Chhath Puja 2023: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज दूसरा दिन है. इस दिन खरना मनाया जाता है. इस दिन छठी मैया के लिए गुड़ की खीर का खास प्रसाद बनाया जाता है. इस प्रसाद को बिल्कुल साफ-सुथरे तरीके से तैयार किया जाता है क्योंकि इस पर्व में शुद्धता का विशेष महत्व होता है. नहाय खाय के साथ शुरु होने वाला यह चार दिवसीय व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है.

खरना क्या होता है?

इस बार छठ महापर्व की शुरुआत 17 नवंबर को नहाय खाय के साथ हुई. आज 18 नवंबर को छठ पर्व का दूसरा दिन है. शाम में छठी मैया के लिए गुड़ की विशेष खीर तैयार की जाएगी. खरना का अर्थ होता है शुद्धिकरण. खरना के दिन महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं. छठी मैया के लिए जो प्रसाद तैयार किया जाता है. वह खीर मिट्टी के चूल्हे और जलावन के रूप में आम की लकड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है. प्रसाद तैयार होने के बाद सबसे पहले व्रती महिलाएं इसे ग्रहण करती हैं, उसके बाद इसे बांटा जाता है. फिर परिवार के अन्य सदस्य भी इसे ग्रहण करते हैं.

खरना के दिन इन बातों का रखें ध्यान

  • खरना पर साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है.

  • छठ पर्व के दौरान पूरे चार दिन प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करना होता है.

  • छठ के दौरान महिलाओं को चार दिन तक पलंग पर नहीं सोना होता है.

  • खरना पूजा का प्रसाद ऐसे जगह पर बनाए जहां प्रतिदन का भोजन नहीं तैयार किया जाता हो.

  • खरना का प्रसाद तैयार होने के बाद इसे छठी मैया को अर्पित किया जाता है.

  • माता को खीर का प्रसाद अर्पित करने के बाद इसे व्रती पहले ग्रहण करें.

  • व्रती को सूर्य को अर्घ्य दिए बिना कुछ खाना पीना नहीं चाहिए.

खरना के दिन गेहूं पिसवाने का महत्व

खरना के दिन गेहूं पिसवाया का काफी महत्व है. लोग सुबह से ही साफ-सुथरा गेहूं को मिल में ले जाते हैं. और वहां गेहूं पिसवाते हैं. इसे पिसवाकर इससे खरना की रोटी और अगले दिन के लिए महाप्रसाद ठेकुआ बनाया जाता है. गेंहू के साथ चावल भी पिसवाया जाता है. चावल के आटा से कसार का लड्डू बनाया जाता है.

खरना पर बनाया जाता है गुड़ की खीर

खरना के दिन गुड़ से बने खीर का अलग ही महत्व है. खरना में गुड़ और चावल की खीर बनाकर भोग लगाया जाता है. लोग इसे रसिया भी कहते हैं. इस प्रसाद को बनाने में मिट्टी के चूल्हे और आम की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है. प्रसाद बनाने के बाद भगवन सूर्य की पूजा की जाती है, और सबसे पहले प्रसाद उन्हें अर्पित किया जाता है. इसके बाद व्रती महिलाएं इसे ग्रहण करती हैं. व्रती महिलाओं के ग्रहण करने के बाद प्रसाद लोगों में बांटा जाता है. व्रती गुड़ और खीर का प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास रखती हैं.

36 घंटे का निर्जला उपवास

खरना के दिन छठव्रती गुड़ से बनी खीर का प्रसाद ग्रहण करती है और 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता हैं. और अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का समापन होता है. इसके साथ ही हर व्रती अन्न-जल ग्रहण करती हैं.

Virat Anushka Anniversary: बेहद फिल्मी है अनुष्का-विराट की लवस्टोरी, ऐड में थामा था पहली बार एक दूसरे का हाथ

Virat Anushka Anniversary: बेहद फिल्मी है अनुष्का-विराट की लवस्टोरी, ऐड में थामा था पहली बार एक दूसरे का हाथ

Virat Anushka Anniversary अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक है. स्टार्स की जोड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा पॉपुलर है. ऐसे में आज…

International Mountain Day: अगर हिमालय नहीं होता जीवन बहुत मुश्किल हो जाता, जानें इससे जुड़ी रोचक बातें

International Mountain Day: अगर हिमालय नहीं होता जीवन बहुत मुश्किल हो जाता, जानें इससे जुड़ी रोचक बातें

Baal Prabhat: संपूर्ण पृथ्वी की सतह के लगभग 22 प्रतिशत हिस्से पर पर्वत हैं. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस की थीम- ‘रीस्टोरिंग माउंटेन इकोसिस्टम’ रखी गयी है. इसका आशय पर्वतीय…

Share Market: इस सप्ताह भी शेयर बाजार में जारी रहेगी तेजी! जानें कौन-कौन से फैक्टर स्टॉक पर डालेंगे असर

Share Market: इस सप्ताह भी शेयर बाजार में जारी रहेगी तेजी! जानें कौन-कौन से फैक्टर स्टॉक पर डालेंगे असर

Share Market This Week: भारतीय शेयर बाजार में चार दिसंबर से आठ दिसंबर के बीच तुफानी तेजी देखने को मिली. बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 2,344.41 अंक यानी 3.47 प्रतिशत…

Leave a Comment

Ram Mandir Ayodhya | उद्धघाटन की तैयारी
Ram Mandir Ayodhya | उद्धघाटन की तैयारी