Chhath Puja 2023: छठ पूजा में नाक से लंबा सिंदूर क्यों लगाती हैं व्रती महिलाएं, जानें इसकी मान्यता

chhath puja

लोक आस्था का महापर्व छठ

चार दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस पूजा में भगवान सूर्य और उनकी बहन छठी मईया की उपासना की जाती है.

chhath puja importance

नहाय खाए के साथ छठ पूजा की शुरुआत

नहाय खाए यानी 17 नवंबर से छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. इस पूजा में व्रति महिलाएं नाक से सिंदूर लगाती है. जिसका खास महत्व बताया गया है. आइए जानते हैं इसके पीछे क्या वजह है.

नाक तक सिंदूर

छठ पूजा में सिंदूर लगाने का महत्व

छठ पूजा में व्रती महिलाएं पूरा श्रृंगार करती हैं. अपने इस श्रृंगार को पूरा करने के लिए वो नाक तक सिंदूर भी लगाती हैं. ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि इसके पीछे ऐसी क्या मान्यता है.

सुहाग की निशानी सिंदूर

सिंदूर लगाने की क्या है वजह

महिलाओं को पूजा के दौरान नाक से सिंदूर लगाना होता है. सिंदूर को सुहाग की निशानी मानी जाती है. छठ पूजा में महिलाएं नाक से लेकर मांग तक सिंदूर लगाती हैं.

छठ पूजा

महिलाएं नाक से क्यों लगाती हैं सिंदूर

माना जाता है कि मांग में लंबा सिंदूर भरने से पति की उम्र लंबी होती है. कहा जाता है कि विवाहित महिलाओं को सिंदूर ऐसे लगाना चाहिए जो सभी को दिखाई दे.

गंगाघाट पर महिलाएं

नाक से माथे तक सिंदूर लगाने की वजह

ये सिंदूर माथे से शुरू होकर जितनी लंबी मांग हो उतना भरा जाना चाहिए. पति की दीर्घायु के लिए ही व्रती महिलाएं छठ के पावन मौके पर नाक तक सिंदूर लगाती हैं.

chhath puja 2023

महिलाएं नाक से सिंदूर क्यों लगाती हैं

हिंदू धर्म में सभी पूजा में मांग से सिंदूर लगाना शुभ माना जाता है. छठ पूजा में भी महिलाएं नाक से सिंदूर लगाती हैं. इस पर्व में व्रती 36 घंटे का निर्जना व्रत रखती है.

सिंदूर

नाक से सिंदूर लगाने के नियम

माथे पर सिंदूर लगाने के लिए भी कुछ खास नियम बताए गए हैं. कहा जाता है कि महिलाओं को नहाने के बाद सबसे पहले सिंदूर लगाना चाहिए.

छठ खरना पूजा

खरना पर भी महिलाएं लगाती हैं सिंदूर

इसके अलावा सुहागिन महिलाओं को कभी भी अपनी मांग को खाली नहीं रखना चाहिए. मान्यता है कि सिंदूर जितना लंबा होगा पति की आयु भी उतनी ही लंबी होगी.

छठ पूजा 2023

लंबा सिंदूर लगाने से क्या होता है

धार्मिक मान्यता है कि इस दिन अगर कोई महिला नाक से सिर तक लंबा सिंदूर लगाती है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और पति का उम्र में वृद्धि होती है.

Also Read

1 जनवरी 2024 से SIM खरीदने के नियमों में होगा बदलाव, आपके लिए जानना है जरूरी

1 जनवरी 2024 से SIM खरीदने के नियमों में होगा बदलाव, आपके लिए जानना है जरूरी

New SIM Card Rule : सिम कार्ड खरीदने के नियम बदलनेवाले हैं. 1 जनवरी से सिम कार्ड खरीदने के नियमों में कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं. अब सिम खरीदने…

पैकेट में बांधकर दें लोगों को खुशियां, बिजनेस ऐसा जो घर से हो जाए, आदमी-औरत सबके बस की बात, कमाई जबरदस्त

पैकेट में बांधकर दें लोगों को खुशियां, बिजनेस ऐसा जो घर से हो जाए, आदमी-औरत सबके बस की बात, कमाई जबरदस्त

हाइलाइट्स गिफ्ट बास्केट के बिजनेस के लिए पहले कुछ सामान खरीदना होगा. इसमें बास्केट, उसे सजाने का सामान व स्टेशनरी प्रोडक्ट शामिल हैं. गिफ्ट बास्केट के बिजनेस में ज्यादा मोल-भाव…

Virat Anushka Anniversary: बेहद फिल्मी है अनुष्का-विराट की लवस्टोरी, ऐड में थामा था पहली बार एक दूसरे का हाथ

Virat Anushka Anniversary: बेहद फिल्मी है अनुष्का-विराट की लवस्टोरी, ऐड में थामा था पहली बार एक दूसरे का हाथ

Virat Anushka Anniversary अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक है. स्टार्स की जोड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा पॉपुलर है. ऐसे में आज…

Leave a Comment

Ram Mandir Ayodhya | उद्धघाटन की तैयारी
Ram Mandir Ayodhya | उद्धघाटन की तैयारी