क्रिकेटर Muttiah Muralitharan की बायोपिक ‘800’ Jio Cinema पर होगी प्रसारित
‘800’ महान क्रिकेटर श्रीलंकाई स्पिन जादूगर मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर आधारित फिल्म है। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 800 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। इस फिल्म का निर्देशन एमएस श्रीपति ने किया है। बुकर पुरस्कार (2022) विजेता शेहान करुणाथिलका ने पटकथा लिखी है। 800 को दुनिया भर में तेलुगु, हिंदी और तमिल भाषाओं में रिलीज़ किया गया था, जिसका निर्माण श्रीदेवी मूवीज़ के प्रमुख सिवालेंका कृष्णा प्रसाद ने किया था। ‘800’ तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और सिंहली भाषाओं में रिलीज होगी।
‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच जियोसिनेमा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘‘ क्रिकेट की दुनिया में क्रांति लाने वाले मुथैया मुरलीधरन की कहानी। दो दिसंबर से जियो सिनेमा पर मुफ्त में देखें।’’
एमएस श्रीपति द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म का निर्माण मूवी ट्रेन मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है।
Join Us For Latest Updates: Telegram | WhatsApp
www.prabhasakshi.com