Hair Care: Hair Botox ट्रीटमेंट से एक्ट्रेस की तरह हो जाएंगे शाइनी बाल, जानिए इसके फायदे और नुकसान

हेयर बोटॉक्स ट्रीटमेंट के बारे में आपने पहले भी सुना होगा। बता दें कि कुछ साल पहले बालों का यह चलन सामने आया। कई मशहूर हस्तियां भी इस ट्रीटमेंट का यूज कर रहे हैं। आमतौर पर जिन लोगों के बाल पतले और सूखे होते हैं। इस ट्रीटमेंट के बाद उनके बालों में नेचुरल शाइन आ जाता है। प्रदूषण की वजह से हमारे बाल दूषित होने के साथ कमजोर और डैमेज हो जाते हैं। जिसके कारण लोग तेजी से गंजेपन का शिकार भी हो रहे हैं। ऐसे में बालों की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए हेयर बोटॉक्स एक अच्छा ऑप्शन है।

हेयर बोटॉक्स ट्रीटमेंट में आपके बालों की गहराई से कंडीशनिंग करता है। इस प्रोसेस में आपके बालों पर केमिकल फ्री प्रोडक्ट्स के साथ कोटिंग की जाती है। इससे आपके घुंघराले और डैमेज बालों की गहराई से कंडीशनिंग होती है। इस प्रोसेस के दौरान बाल काफी हद तक स्ट्रेट हो जाते हैं। बालों की डीप कंडीशनिंग के साथ इन्हें रिपेयर करने में मदद करता है। लेकिन इसको कराने से पहले जरूरी है कि बालों की क्वालिटी को देखकर इसको करवाया जाए।

शाइनी हो जाएंगे बाल

हेयर बोटॉक्स खोई हुई चमक को वापस लाने और बालों को तीव्र हाइड्रेशन से भर देता है। यह आपको बालों को काफी हेल्दी ट्रीटमेंट देने का काम करता है। बालों का बोटॉक्स उपचार गहरी कंडीशनिंग है, जो बालों को युवा बनाने और उनको बहाल करने का काम करता है।

हेयर बोटॉक्स और इसके फायदे के बारे में

हेयर बोटॉक्स ट्रीटमेंट आपके बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है। इसके साथ ही प्रोडक्ट को एक घंटे ज्यादा समय तक लगाने के बाद फ्लैट आयरन का इस्तेमाल करके छल्ली में सील कर दिया जाता है। हांलाकि यह आपके बालों की बनावट को पूरी तरह से नहीं बदलेगा। यह आपके बालों को चिकना और शाइनी कर सकता है। हेयर बोटॉक्स के बाद आपको बालों को स्टाइल करने के लिए हीट स्टाइलिंग टूल के इस्तेमाल से बचना चाहिए।

​हेयर बोटॉक्स के नुकसान

हांलाकि हेयर बोटॉक्स सेशन थोड़ा महंगा हो सकता है। इस ट्रीटमेंट के आधार पर हेयर बोटॉक्स की कीमत 11000 से 23000 रूपए के बीच हो सकती है। लेकिन इसका एक सेशन लेना कापी नहीं होता है। बालों को शाइनी और हेल्दी बनाने के लिए आपको दो से तीन सेशन लेने की जरूरत होती है। इस ट्रीटमेंट में किसी भी तरह के इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

एक्टिंग के साथ साथ फिल्मों का निर्माण भी करेंगी Samantha Ruth Prabhu, प्रोडक्शन हाउस ‘Tralala Moving Pictures’ का किया एलान

एक्टिंग के साथ साथ फिल्मों का निर्माण भी करेंगी Samantha Ruth Prabhu, प्रोडक्शन हाउस ‘Tralala Moving Pictures’ का किया एलान

अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स लॉन्च किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लोगो क्लिप के साथ इसकी घोषणा की। इसके…

1 जनवरी 2024 से SIM खरीदने के नियमों में होगा बदलाव, आपके लिए जानना है जरूरी

1 जनवरी 2024 से SIM खरीदने के नियमों में होगा बदलाव, आपके लिए जानना है जरूरी

New SIM Card Rule : सिम कार्ड खरीदने के नियम बदलनेवाले हैं. 1 जनवरी से सिम कार्ड खरीदने के नियमों में कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं. अब सिम खरीदने…

Leave a Comment

Ram Mandir Ayodhya | उद्धघाटन की तैयारी
Ram Mandir Ayodhya | उद्धघाटन की तैयारी