साल 2011 में भी विपक्षी टीम ने जीता था टॉस, लेकिन भारत ने जीता था मुकाबला

विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है. मैदान में गृह मंत्री अमित शाह मौजूद नजर आए. अभी तक प्रधान मंत्री मैदान में नहीं पहुंचे हैं. बता दें 2011 में खेले गए विश्व कप मुकाबले में भी विपक्षी टीम ने टॉस जीता था. मगर भारत ने इस मुकाबले में बाजी मारी थी. विश्व कप 2011 का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम के सफल कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में खेली गई थी. वह फाइनल मुकाबला श्रीलंका के साथ खेला गया था. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. दूसरी पारी में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 गेंद रहते हुए जीत दर्ज कर ली थी. बता दें मैदान पर सभी विश्व कप के विजेता को बुलाया गया है.

एयर शो का दर्शकों ने उठाया लुफ्त

ये आश्चर्यजनक एयर शो दोपहर 12:30 बजे शुरू किया गया. दर्शकों ने एक रोमांचक दस मिनट तक मंत्रमुग्ध कर देने वाला एयर शो देखा. उड़ान कमांडर और उप-टीम लीडर विंग कमांडर सिदेश कार्तिक ने गठन का नेतृत्व किया, एक मंत्रमुग्ध करने वाले हवाई सलामी का आयोजन किया. ‘नए भारत’ का जश्न मनाने वाले संगीत के साथ पूर्ण सामंजस्य में, नौ हॉक विमान अपने सिंक्रनाइज युद्ध अभ्यासों के साथ आसमान को रंग दिए. अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद, टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर एक श्रृंखला के लुभावने ऊर्ध्वाधर युद्धाभ्यासों का प्रदर्शन की.

2011 मेंं भी विपक्षी टीम ने जीत था टॉस

विश्व कप 2011 का फाइनल मुकाबला भारत बनाम श्रीलंका खेला गया था. भारतीय टीम की कामन एमएस धोनी संभाल रहे थे. उस फाइनल मुकबलेर में भी विपक्षी टीम ने टॉस जीत था. पर उस आमे भारत ने पहले गेंदबाजी की थी. दो दशक से क्रिकेट पर राज करने वाले सचिन का यह अंतिम विश्व कप था. उनका सपना उनके छठे विश्व कप में धोनी की कप्तानी में पूरा हुआ. भारत की मेजबानी में खेले गये इस विश्व कप के फाइनल मैच में महेंद्र सिंह धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट पर लगाया गया छक्का क्रिकेट की किवदंतियों में शामिल हो गया. भारत ने फाइनल में श्रीलंका को छह विकेट से हराया और भारतीय खिलाड़ियों ने सचिन को कंधे पर बैठा कर जीत के बाद मैदान का चक्कर लगाया. अपनी धरती पर विश्व कप जीतने वाला भारत पहला देश बना. युवराज सिंह अपने बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे. उन्होंने लगातार चार मैचों में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी अपने नाम किया, जो एक रिकॉर्ड है.

भारत का प्लेइंग-11

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • केएल राहुल (विकेटकीपर)

  • सूर्यकुमार यादव

  • मोहम्मद शमी

  • कुलदीप यादव

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग-11

  • डेविड वार्नर

  • मिशेल मार्श

  • स्टीवन स्मिथ

  • मार्नस लाबुशेन

  • ग्लेन मैक्सवेल

  • जोश इंग्लिश (विकेटकीपर)

  • ट्रेविस हेड

  • पैट कमिंस (कप्तान)

  • मिशेल स्टार्क

  • एडम जम्पा

  • जोश हेजलवुड

Virat Anushka Anniversary: बेहद फिल्मी है अनुष्का-विराट की लवस्टोरी, ऐड में थामा था पहली बार एक दूसरे का हाथ

Virat Anushka Anniversary: बेहद फिल्मी है अनुष्का-विराट की लवस्टोरी, ऐड में थामा था पहली बार एक दूसरे का हाथ

Virat Anushka Anniversary अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक है. स्टार्स की जोड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा पॉपुलर है. ऐसे में आज…

International Mountain Day: अगर हिमालय नहीं होता जीवन बहुत मुश्किल हो जाता, जानें इससे जुड़ी रोचक बातें

International Mountain Day: अगर हिमालय नहीं होता जीवन बहुत मुश्किल हो जाता, जानें इससे जुड़ी रोचक बातें

Baal Prabhat: संपूर्ण पृथ्वी की सतह के लगभग 22 प्रतिशत हिस्से पर पर्वत हैं. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस की थीम- ‘रीस्टोरिंग माउंटेन इकोसिस्टम’ रखी गयी है. इसका आशय पर्वतीय…

Share Market: इस सप्ताह भी शेयर बाजार में जारी रहेगी तेजी! जानें कौन-कौन से फैक्टर स्टॉक पर डालेंगे असर

Share Market: इस सप्ताह भी शेयर बाजार में जारी रहेगी तेजी! जानें कौन-कौन से फैक्टर स्टॉक पर डालेंगे असर

Share Market This Week: भारतीय शेयर बाजार में चार दिसंबर से आठ दिसंबर के बीच तुफानी तेजी देखने को मिली. बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 2,344.41 अंक यानी 3.47 प्रतिशत…

Leave a Comment

Ram Mandir Ayodhya | उद्धघाटन की तैयारी
Ram Mandir Ayodhya | उद्धघाटन की तैयारी