LPG Cylinder: भारत में रसोई गैस का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है। दिनों दिन इसकी खपत बढ़ती जा रही है। नया गैस सिलेंडर लेते समय ज्यादातर लोग सबसे पहले ये चेक करते हैं कि कहीं सिलेंडर में से गैस लीक तो नहीं हो रही है। इसके अलावा कई बार उसका वजन भी देखते हैं। लेकिन कभी सिलेंडर की एक्सपायरी डेट नहीं देखते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि LPG Cylinder की भी एक्सपायरी डेट होती है। यह एक्सपायरी डेट हर सिलेंडर पर बड़े-बड़े लेटर्स में लिखा होता है। जिसे समझना बेहद जरूरी है।
LPG Cylinder: रसोई गैस सिलेंडर की भी होती है एक्सपायरी डेट, जानिए कितनी होती है सिलेंडर की लाइफ
कुछ समय पहले तक लोगों को उपले और लकड़ी पर खाना बनाना पड़ता था। लेकिन अब तो ज्यादातर घरों में गैस सिलिंडर लग गया है। समय के साथ इसमें भी तरक्की आ गई है। कई जगहों पर अब तो पाइपलाइन से गैस सप्लाई किया जाने लगा है। यानी सिलिंडर की झंझट से भी छुटकारा मिल गया है।
कहां लिखी होती है सिलेंडर की एक्सपायरी डेट
जब भी सिलेंडर वाला आपके घर गैस सिलेंडर लेके आए तो सबसे पहले उस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट चेक करें। सिलेंडर के ऊपरी हिस्से यानी राउंड वाले पार्ट के नीचे जो पट्टी बनी रहती है। उस पर एक अंग्रेजी का अक्षर और एक नंबर लिखा होता है। यह कोड में होता है। इसे ही एक्सपायरी डेट कहते हैं। जब आप राउंड वाले हिस्से के नीचे वाली पट्टी पर देखेंगे तो वहां पीले या हरे रंग की एक पट्टी रहेगी। जिस पर सफेद या काले रंग से एक नंबर लिखा होता है। अगर आपके गैस सिलेंडर पर लिखा है A-25 तो इसका मतलब कि ये सिलेंडर जनवरी 2025 में एक्सपायर हो जाएगा। दरअसल, इस पर लिखे A से D तक के अक्षर महीने को और नंबर साल के बारे में जानकारी देते हैं।
Children’s Day Special : बच्चों को ऐसे सिखाएं रुपये-पैसे की वैल्यू, बाद में दिखेंगे बड़े फायदे
क्या होता है ABCD का मतलब
इस कोड में ABCD को तीन-तीन महीनों के क्रम में बांटा गया है। A का मतलब है जनवरी, फरवरी और मार्च। इसी तरह B का मतलब है अप्रैल, मई और जून। ऐसे ही C का मतलब जुलाई, अगस्त, सितंबर होता है। ऐसे ही D का मतलब अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर है। अब अगर आपके सिलेंडर पर A-24 लिखा है तो इसका मतलब है कि आपका सिलेंडर साल 2024 में जनवरी से मार्च के बीच एक्सपायर हो जाएगा। वहीं अगर D-27 लिखा है तो इसका मतलब है कि सिलेंडर साल 2027 में अक्टूबर से दिसंबर के बीच एक्सपायर होगा। इस तरह आप भी अपने सिलेंडर पर लिखी एक्सपायरी डेट जान सकते हैं।
क्यों लिखी जाती है एक्सपायरी डेट?
सिलेंडर पर लिखी ये डेट, टेस्टिंग डेट होती हैं। कहने का मतलब ये हुआ कि इस डेट में सिलेंडर को टेस्टिंग के लिए भेजा जाता है। ये देखा जाता है कि सिलेंडर आगे इस्तेमाल होने लायक है या नहीं। सिलेंडर की जांच करते समय इसका हाइड्रो टेस्ट किया जाता है। इसके अलावा इसको 5 गुना ज्यादा प्रेशर से टेस्ट भी किया जाता है। टेस्टिंग के दौरान ऐसे सिलेंडर जो मानकों पर खरे नहीं उतरते उन्हें नष्ट कर दिया जाता है।
कितनी होती है सिलेंडर की लाइफ?
आमतौर पर एक LPG गैस सिलेंडर की लाइफ 15 साल की होती है। सर्विस के दौरान सिलेंडर को दो बार टेस्ट के लिए भेजा जाता है। पहला टेस्ट 10 साल बाद और दूसरा टेस्ट 5 साल बाद किया जाता है।