1.50 रुपये से कम के शेयर ने 11 साल में बनाया करोड़पति, 250 के पास पहुंचा रेट, अब भी है कमाई मौका?
नई दिल्ली. शेयर बाजार में पैसा लगाकर जल्दी मुनाफा कमाने की चाह हर ट्रेडर की होती है. हालांकि, मार्केट का असली फायदा वही उठाते हैं जो लंबी रेस के घोड़े होते हैं. अक्सर लंबी अवधि में शेयर जबरदस्त रिटर्न देकर ही जाते हैं. इंडो काउंट- होम टेक्सटाइल (Indo Count textile) के शेयर उसी श्रेणी के शेयर हैं जिसने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालमाल कर दिया है और अभी आगे भी इसमें तेजी उम्मीद है. यह मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Share) 11 साल पहले 1.50 रुपये से भी कम का मिल रहा था और आज 250 के करीब पुहंच गया है.
इसके शेयर लगातार 3 कारोबारी दिवस में तेजी से ऊपर बढ़े हैं और 1 एक साल के हाई पर पुहंच गए हैं. वहीं, बीते 5 महीनों में यह शेयर 147 फीसदी ऊपर चढ़ा है. बाजार के जानकारों का मानना है कि इसमें अभी कुछ और तेजी आना बाकी है और निवेशक चाहें तो मुनाफा कमा सकते हैं. घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने कहा है कि इस शेयर में अभी के स्तर से 19 फीसदी ऊपर जाने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- नोएडा-दिल्ली के बीच सफर करने वालों को जल्दी मिलेगी जाम से राहत, सामने हैं 3 विकल्प, इन जगहों पर होंगे बदलाव
करीब 3 फीसदी चढ़कर हुए बंद
आज बीएसई पर कंपनी के शेयर 2.64 फीसदी की बढ़त के साथ 248.80 रुपये के स्तर पर बंद हुए. वहीं, एनएसई पर शेयर 246.65 के स्तर पर पहुंच गए हैं. ब्रोकरेज ने इसे 295 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है. फर्म का मानना है कि कंपनी के शेयर अभी काफी मजबूत स्थिति में हैं.
बनाया करोड़पति
17 अगस्त 2012 को इस शेयर की 1.49 रुपये थी. आज यह 248 के पार पहुंच गया है. इस दौरान शेयर ने 16598 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर तब किसी ने इस शेयर में 60,000 रुपये भी लगा दिए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो आज वह करोड़पति होता. इसी साल यह शेयर मार्च में 101 रुपये के स्तर से 147 फीसदी उठकर 6 महीने के अंदर 248 रुपये के लेवल को पार कर गए हैं. यानी शेयर ने केवल लॉन्ग टर्म ही नहीं शॉर्ट टर्म में भी जबरदस्त रिटर्न दिया है. कंपनी के कारोबार की बात करें तो यह बेड शीट्स, गद्दा-रजाई और तकिया बनाती है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Earn money, Multibagger stock, Stock market
FIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 17:44 IST