ये बासमती स्‍टॉक फैला रहा ‘मुनाफे की सुगंध’, 10 साल में 7 रुपये से पहुंचा 163 पर, निवेशकों की तो चांदी हो गई

Multibagger Stock : दावत और रॉयल नाम से बासमती चावल बेचने वाली एफएमसीजी कंपनी एलटी फूड्स के शेयर में पैसा लगाने वालों ने मुनाफे का खूब स्‍वाद चखा है. लॉन्‍ग टर्म निवेशकों को इस मल्‍टीबैगर शेयर ने मोटा रिटर्न दिया था. साल 2013 में एलटी फूड्स शेयर का भाव करीब 7 रुपये था, जो अब बढ़कर 163 रुपये हो चुका है. आज यानी सोमवार 25 सितंबर को भी एलटी फूड्स के शेयर में तेजी देखी जा रही है और समाचार लिखे जाने तक यह शेयर एनएसई पर 3 फीसदी की तेजी के साथ 163 रुपये के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था.

हालांकि, पिछले कारोबारी सत्र यानी बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.61 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 158.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस स्टॉक का 52-वीक हाई 194.10 रुपये और 52-वीक लो 90 रुपये है. स्‍टॉक एक्सचेंजों के पास उपलब्ध लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमोटरों के पास कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी है. 49 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है. पब्लिक शेयरहोल्डर्स में म्यूचुअल फंड के पास 2.84 फीसदी हिस्सेदारी है और विदेशी निवेशकों के पास 5.93 फीसदी हिस्सेदारी है. रिटेल निवेशकों के पास कंपनी में 16.13 फीसदी की बड़ी हिस्सेदारी है.

ये भी पढ़ें- हर दिन होगी ₹3,000 कमाई, लोग लाइन में लग खरीदेंगे आपका प्रोडक्‍ट, बस लगाने होंगे 3.5 लाख रुपये

10 साल में 2300 फीसदी मुनाफा
एलटी फूड्स मल्‍टीबैगर स्‍टॉक है. इस शेयर ने पिछले दस वर्षों में निवेशकों को 2300 फीसदी मुनाफा दिया है. 20 सितंबर 2013 को एलटी फूड्स के शेयर का रेट 6.79 रुपये प्रति शेयर था, जो अब बढ़कर 163 रुपये हो चुका है. पिछले पांच साल में इस शेयर में 260 फीसदी उछाल आया है. पिछले एक साल में यह शेयर करीब 51 फीसदी उछला है तो साल 2023 में अब तक इस शेयर ने 41.40 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. पिछले छह महीनों में यह शेयर 76.86 फीसदी चढ़ा है.

कंपनी को उम्‍मीद, कारोबार में आएगी मजबूती
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलटी फूड्स लिमिटेड (LT Foods) को उम्मीद है कि कन्वीनियंस & हेल्थ फूड प्रोडक्ट सेगमेंट से कंपनी की ग्रोथ में मजबूती आएगी. कंपनी के एमडी और सीईओ अश्विनी कुमार अरोड़ा का कहना है कि कंपनी का लक्ष्य अगले पांच साल में इस सेगमेंट से 8 से 10 फीसदी राजस्व जुटाने का है. चालू वित्त वर्ष की तिमाही में भारत में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 29.8 फीसदी हो गई है. पहली तिमाही में एलटी फूड्स का राजस्व सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 1789 करोड़ रुपये हो गया. PAT एक साल पहले की तुलना में 44 फीसदी बढ़कर 137 करोड़ रुपये हो गया.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market

एक्टिंग के साथ साथ फिल्मों का निर्माण भी करेंगी Samantha Ruth Prabhu, प्रोडक्शन हाउस ‘Tralala Moving Pictures’ का किया एलान

एक्टिंग के साथ साथ फिल्मों का निर्माण भी करेंगी Samantha Ruth Prabhu, प्रोडक्शन हाउस ‘Tralala Moving Pictures’ का किया एलान

अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स लॉन्च किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लोगो क्लिप के साथ इसकी घोषणा की। इसके…

1 जनवरी 2024 से SIM खरीदने के नियमों में होगा बदलाव, आपके लिए जानना है जरूरी

1 जनवरी 2024 से SIM खरीदने के नियमों में होगा बदलाव, आपके लिए जानना है जरूरी

New SIM Card Rule : सिम कार्ड खरीदने के नियम बदलनेवाले हैं. 1 जनवरी से सिम कार्ड खरीदने के नियमों में कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं. अब सिम खरीदने…

पैकेट में बांधकर दें लोगों को खुशियां, बिजनेस ऐसा जो घर से हो जाए, आदमी-औरत सबके बस की बात, कमाई जबरदस्त

पैकेट में बांधकर दें लोगों को खुशियां, बिजनेस ऐसा जो घर से हो जाए, आदमी-औरत सबके बस की बात, कमाई जबरदस्त

हाइलाइट्स गिफ्ट बास्केट के बिजनेस के लिए पहले कुछ सामान खरीदना होगा. इसमें बास्केट, उसे सजाने का सामान व स्टेशनरी प्रोडक्ट शामिल हैं. गिफ्ट बास्केट के बिजनेस में ज्यादा मोल-भाव…

Leave a Comment

Ram Mandir Ayodhya | उद्धघाटन की तैयारी
Ram Mandir Ayodhya | उद्धघाटन की तैयारी