इस ‘छुटकु’ शेयर का रिटर्न देख बड़े-बड़े धुरंधरों की फट गई आंखें, जिसने लगाए 50 हजार, वो आज करोड़पति

इस ‘छुटकु’ शेयर का रिटर्न देख बड़े-बड़े धुरंधरों की फट गई आंखें, जिसने लगाए 50 हजार, वो आज करोड़पति

Multibagger Share: शेयर बाजार कब कौन सा शेयर आपके वारे-न्‍यारे कर दे, कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही कुछ एक पेनी स्‍टॉक ने किया है. बहुत से निवेशक पेनी स्‍टॉक्‍स में पैसा लगाने से बचते हैं. उनका मानना है कि इन शेयरों में निवेश करना बहुत रिस्‍की है. कीमत कम और कंपनी के बारे में जानकारी कम होने से जोखिम बढ़ जाता है. लेकिन, ऐसा भी नहीं है कि हर पेनी स्‍टॉक ने निवेशकों को पैसा डुबोया है. कुछ पेनी स्‍टॉक्‍स के रिटर्न ने तो बाजार के बड़े-बड़े धुरंधरों को भी हैरान कर दिया है. छप्‍परफाड़ रिटर्न मुनाफा देने वाले पेनी स्‍टॉक्‍स में प्राइम इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के शेयर का नाम भी शामिल है. कभी 60 पैसे कीमत वाले इस पेनी स्‍टॉक की कीमत अब 134 रुपये (Prime Industries Ltd Share Price) हो चुकी है.

एडिबल ऑयल सेक्टर में कारोबार करने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप महज 209.83 करोड़ रुपये है. पिछले 5 सालों में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. जिस निवेशक ने पांच साल पहले इस शेयर में महज 50 हजार रुपये लगाए थे, वो भी आज करोड़प‍ति है. पिछले एक साल से भी प्राइम इंडस्‍ट्रीज का स्‍टॉक खूब भागा है.

ये भी पढ़ें- 2022 में लप्पू-सा था ये स्टॉक, मिल रहा था कौड़ियों के भाव, आज शेर बनकर दहाड़ रहा, दिया 13000% रिटर्न

कभी 60 पैसे थी कीमत
Prime Industries का शेयर आज यानी वीरवार 31 अगस्‍त को 134 रुपये के भाव ट्रेड कर रहा है. आज से पांच साल पहले यानी अगस्‍त 2018 में इस शेयर की कीमत महज 60 पैसे थी. इस तरह पांच वर्षों में इस मल्‍टीबैगर शेयर ने 22,233.33 फीसदी का बंपर रिटर्न निवेशकों को दिया है. पिछले एक साल में इस शेयर में 2452 फीसदी उछाल आया है. साल 2023 में यह शेयर अब तक 2096 फीसदी उछल चुका है. पिछले 6 महीनों में इस शेयर में 2336 फीसदी का उछाल आया है.

1 लाख के बन गए सवा दो करोड़
आज से 5 साल पहले प्राइम इंडस्‍ट्रीज के शेयर में जिस व्‍यक्ति ने 1 लाख रुपये लगाया था और आज तक अपने निवेश को बरकरार रखा है, उसके निवेश की कीमत आज बढ़कर 2.2 करोड़ रुपये हो चुकी है. वहीं अगस्‍त 2018 में अगर कोई व्‍यक्ति इस शेयर में 50,000 रुपये का निवेश कर देता तो आज उसको एक करोड़ रुपये मिल रहे होते.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock tips

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ram Mandir Ayodhya | उद्धघाटन की तैयारी