Most Used Passwords: ये हैं भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले पासवर्ड्स

Most Used Passwords: ये हैं भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले पासवर्ड्स
Most used Passwords in India

Most used Passwords in India: आज के समय में जबकि साइबर क्राइम्स इतने ज्यादा बढ़ गए हैं हमारे लिए यह काफी जरुरी हो जाता है कि हम एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड का इस्तेमाल करें. अगर पासवर्ड स्ट्रॉन्ग हो तो उसे क्रैक करना थोड़ा कठिन हो जाता है अगर तुलना करें आसान पासवर्ड्स से. आज हम इस स्टोरी में आपको 10 ऐसे पासवर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल भारत में सबसे ज्यादा किया जाता है और हैकर्स द्वारा इन्हें क्रैक करना भी काफी आसान हो जाता है. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

most used password no.1

123456: भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले पासवर्ड्स की सूची में यह पहले नंबर पर है. हैकर्स या फिर कोई भी अगर चाहे तो इस पासवर्ड को 1 सेकंड से भी कम समय में क्रैक कर सकता है.

most used password no.2

admin: सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाली सूची में admin दूसरे नंबर पर है. इस पासवर्ड को भी 1 सेकंड के कम समय पर क्रैक किया जा सकता है.

most used password no.3

12345678: इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 12345678 है. ये पासवर्ड्स इतने कॉमन और आसान हैं कि हैकर्स इन्हें 1 सेकंड से भी कम समय पर क्रैक कर सकते हैं.

most used password no.4

12345: लोग इन पासवर्ड्स को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं क्योंकि इन्हें याद रखना काफी आसान हो जाता है. लेकिन, वे भूल जाते हैं कि हैकर्स इन पासवर्ड्स को 1 सेकंड से भी कम समय में क्रैक कर सकते हैं.

most used password no.5

password: सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले पासवर्ड्स की सूची में यह पांचवे नंबर पर है. हैकर्स इस तरह के पासवर्ड्स को 1 सेकंड से भी कम समय में क्रैक कर सकते हैं.

most used password no.6

Pass@123: लिस्ट में छठे नंबर पर Pass@123 को रखा गया है. इसे हैक करने के लिए हैकर्स को कम से कम 5 मिनट्स का समय लग सकता है.

most used password no.7

123456789: सातवें नंबर पर लिस्टेड इस पासवर्ड को हैकर्स 1 सेकंड से भी कम समय में क्रैक कर सकते हैं.

most used password no.8

Admin@123: आठवें नंबर पर लिस्टेड यह पासवर्ड दिखने में भले ही आसान लग रहा है लेकिन, इसके क्रैक करने में 1 साल तक का समय लग सकता है.

most used password no.9

India@123: इस तरह के पासवर्ड्स को हैकर्स 3 घंटे में ही क्रैक कर सकते हैं.

most used password no.9

admin@123: अगर आपने इस पासवर्ड का इस्तेमाल किया है तो बता दें हैकर्स को इसे क्रैक करने में 34 मिनट्स तक का समय लग सकता है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ram Mandir Ayodhya | उद्धघाटन की तैयारी