PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15 वीं किश्त ट्रांसफर कर दी है। सरकार की ओर से 18 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए गए हैं। 15वीं किश्त का फायदा उठाने के बाद देश के करोड़ों किसान काफी खुश हैं। वहीं कई किसान ऐसे भी हैं। जिनके खाते में अभी भी 15वीं किश्त के पैसे नहीं आए हैं। अगर आपके खाते में भी 15वीं किश्त के पैसे ट्रांसफर नहीं हुए हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे जरूरी काम के बारे में बता रहे हैं। जिन्हें करने पर फौरन किश्त 2000 रुपये मिल जाएंगे।
PM Kisan Yojana: 15वीं किश्त के पैसे नहीं मिले तो फौरन करें ये काम, अकाउंट में होगा ट्रांसफर
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 20218 को हुई। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को किश्तों में दिए जाते हैं। साल भर में तीन किश्त जारी की जाती हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।
सबसे पहले करें ये काम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठाने के लिए e-KYC बेहद जरूरी है। जिन लोगों ने e-KYC नहीं कराई है। उन्हें 15वीं किश्त का फायदा मिलना मुश्किल है। वहीं अगर आपने योजना में अभी तक भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है। यह भी एक मुख्य वजह है। जिसके चलते आपके खाते में अभी तक 15वीं किश्त नहीं आई है। ऐसे में आपको इस काम को तुरंत करा लेना चाहिए। अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अप्लाई करने में कोई गलती कर दी है तो इससे किश्त अटक जाती है। ऐसे में गलती हुई हो उसे तुरंत ठीक करा लेन चाहिए। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करना भी जरूरी कर दिया गया है।
PM Kisan Yojana: 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को 15वीं किश्त के 2000 रुपये मिले, ऐसे करें चेक
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
आपको बता दें अगर आपके खाते में अभी तक 15वीं किश्त का पैसा नहीं आया है तो आप हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर या फिर इस नंबर पर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी मेल करके अपनी समस्या बता सकते हैं।