सहारा समूह (Sahara Group) के प्रमुख सुब्रत रॉय (Subrata Roy) के निधन के बाद एक बार फिर से इस समूह की चार सोसायटीज के डिपॉजिटर्स के अटके पैसे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। लेकिन, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसकी वजह यह है कि सरकार ने जुलाई में एक पोर्टल लॉन्च किया था। इसके जरिए डिपॉजिटर्स अपना पैसा वापस ले सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 18 जुलाई को सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसायटीज (CRCS)-सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया था। तब इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के तरीकों के बारे में भी बताया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 29 मार्च के अपने आदेश में सहारा ग्रुप ऑफ कोऑपरेटिव सोसायटीज के डिपॉजिटर्स को राहत देते हुए सहारा-सेबी रिफंड अकाउंट से 5000 करोड़ रुपये CRCS में ट्रांसफर करने का आदेश दिया था।
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस पोर्टल के जरिए पैसे लेने में उन लोगों को प्रायरिटी देने का फैसला किया गया था, जिन्होंने 10,000 रुपये या इससे ज्यादा डिपॉजिट किए थे। इस कैटेगरी में इनवेस्टर्स की कुल संख्या एक करोड़ से ज्यादा थी। ऐसे सभी निवेशकों के पैसे लौटाने के बाद रिटर्न अमाउंट की लिमिट बढ़ाने का फैसला किया गया था। सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारायान यूनिवर्सल मल्टीपर्पस सोसायटी लिमिटेज, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्स कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के डिपॉजिटर्स इस पोर्टल के जरिए अपना पैसा वापस पाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :ITC के स्टॉक्स बेचने के लिए समीर अरोड़ा को सही मौके का इंतजार, क्या कंपनी के अच्छे दिन खत्म हो चुके हैं?
किन-किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी?
डिपॉजिटर्स को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए कई जानकारियां देनी होंगी। इनमें मेंबरशिप नंबर, अकाउंट नंबर, आधार से जुड़ा मोबाइल फोन नंबर, डिपॉजिट सर्टिफिकेट और पैन कार्ड शामिल हैं। जिन डिपॉजिटर्स ने अब तक अप्लाई नहीं किया है। उन्हें पहले ये सभी डॉक्युमेंट्स जुटाने होंगे। इसके बाद वे इस पोर्टल के जरिए अप्लाई कर सकेंगे। माना जा रहा है कि अब भी कई ऐसे डिपॉजिटर्स हैं, जिन्होंने अप्लाई नहीं किया है।
अप्लाई करने का प्रोसेस क्या है?
अगर आपने सहारा की उपर्युक्त चार सोसायटीज में डिपॉजिट किया था तो आप इस पोर्टल के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले //mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाना होगा। उसके बाद आपको अपनी सभी जानकारियां देनी होंगी। सबसे पहले आपको अपना 12 डिजिट का मेंबरशिप नंबर डालना होगा। आधार नंबर के अंतिम 4 डिजिट डालने होंगे। उसके बाद अपने उस मोबाइल का नंबरडालना होगा, जो आधार से लिंक है। उसके बाद आपको एक ओटीपी आएगा। उसे डालने के बाद आपका फॉर्म पूरा हो जाएगा। उसके बाद आपको क्लेम फॉर्म पर अपनी फोटो लगानी होगी। इस क्लेम फॉर्म को पैन की कॉपी के साथ पोर्टल पर अपलोड करना होगा। आपका पैसा 45 दिन के अंदर आपके अकाउंट में आ जाएगा। इसकी जानकारी आपको एसएमएस के जरिए दी जाएगी।