ChatGPT बनानेवाले सैम ऑल्टमैन की OpenAI से छुट्टी, प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी किया पद छोड़ने का ऐलान

ChatGPT Creator OpenAI CEO Sam Altman Fired : चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने सीईओ और को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी का कहना है कि उसे ऑल्टमैन की काबिलियत पर विश्वास नहीं है कि वह उसे आगे लेकर जा पाएं.

OpenAI को माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनी का सहारा भी मिला हुआ है. चैटजीपीटी को पिछले साल लॉन्च किया गया था और इसने दुनियाभर में सनसनी फैला दी थी. 38 साल के सैम ऑल्टमैन पिछले साल सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने चैटजीपीटी को दुनिया के सामने पेश किया.

ChatGPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला चैटबॉट है. चैटजीपीटी इंसानों की तरह कविताएं और कहानियां लिख सकता है. इसकी मदद से मुश्किल सवालों का जवाब आसानी से जाना जा सकता है. चैटजीपीटी हर तरह के सवालों का जवाब कुछ सेकेंड में दे सकता है और इसका इस्तेमाल भी आसान है.

कृत्रिम मेधा (एआई) पर आधारित मंच चैटजीपीटी का निर्माण करने वाली कंपनी ओपन एआई ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सैम ऑल्टमैन को पद से हटा दिया है.

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ओपन एआई का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता पर अब बोर्ड को भरोसा नहीं है. ओपन एआई की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती को तत्काल प्रभाव से अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है.

सैम ऑल्टमैन ने नौकरी से निकालने जाने पर क्या कहा?

ओपनएआई का सीईओ पद गंवाने के बाद सैम ऑल्टमैन की तरफ से बयान आया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा – ओपनएआई में बीते मेरे पल बहुत अच्छे थे. यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और उम्मीद है कि दुनिया के लिए थोड़ा परिवर्तनकारी रहा है. सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मुझे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना पसंद आया. आगे का सफर क्या होने वाला है, इसके बारे में और कुछ कहना बाद में सही होगा.

ओपनएआई के प्रेसिडेंट ने भी पद छोड़ा

सैम ऑल्टमैन की ओपनएआई से छुट्टी के बाद ओपनएआई के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी पद छोड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा – 8 साल पहले मेरे अपार्टमेंट में शुरुआत करने के बाद से हम सभी ने मिलकर जो कुछ भी बनाया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है. हम एक साथ मुश्किल और बेहतरीन समय से गुजरे हैं. इतनी सारी वजहों के बावजूद इतना कुछ हासिल करना असंभव होना चाहिए था, लेकिन आज की खबर के आधार पर, मैंने पद छोड़ दिया है.

चैटजीपीटी की शुरुआत कब हुई?

चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई की स्थापना 2015 में की गई थी. इसके को-फाउंडर्स में सैम ऑल्टमैन के अलावा स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क शामिल हैं. उन्होंने कंपनी को शुरुआती दिनों में बड़ी फंडिंग दी. हालांकि, मस्क अब ओपनएआई के बोर्ड का हिस्सा नहीं हैं. मस्क के साथ ही, ग्रेग ब्रॉकमैन, मशीन लर्निंग के एक्सपर्ट्स जॉन शुलमैन, इल्या सुतस्केवर और वोज्शिएक जरेम्बा शामिल हैं. ओपनएआई को खड़ा करने में इन सभी लोगों का बड़ा योगदान रहा है.

एक्टिंग के साथ साथ फिल्मों का निर्माण भी करेंगी Samantha Ruth Prabhu, प्रोडक्शन हाउस ‘Tralala Moving Pictures’ का किया एलान

एक्टिंग के साथ साथ फिल्मों का निर्माण भी करेंगी Samantha Ruth Prabhu, प्रोडक्शन हाउस ‘Tralala Moving Pictures’ का किया एलान

अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स लॉन्च किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लोगो क्लिप के साथ इसकी घोषणा की। इसके…

1 जनवरी 2024 से SIM खरीदने के नियमों में होगा बदलाव, आपके लिए जानना है जरूरी

1 जनवरी 2024 से SIM खरीदने के नियमों में होगा बदलाव, आपके लिए जानना है जरूरी

New SIM Card Rule : सिम कार्ड खरीदने के नियम बदलनेवाले हैं. 1 जनवरी से सिम कार्ड खरीदने के नियमों में कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं. अब सिम खरीदने…

पैकेट में बांधकर दें लोगों को खुशियां, बिजनेस ऐसा जो घर से हो जाए, आदमी-औरत सबके बस की बात, कमाई जबरदस्त

पैकेट में बांधकर दें लोगों को खुशियां, बिजनेस ऐसा जो घर से हो जाए, आदमी-औरत सबके बस की बात, कमाई जबरदस्त

हाइलाइट्स गिफ्ट बास्केट के बिजनेस के लिए पहले कुछ सामान खरीदना होगा. इसमें बास्केट, उसे सजाने का सामान व स्टेशनरी प्रोडक्ट शामिल हैं. गिफ्ट बास्केट के बिजनेस में ज्यादा मोल-भाव…

Leave a Comment

Ram Mandir Ayodhya | उद्धघाटन की तैयारी
Ram Mandir Ayodhya | उद्धघाटन की तैयारी