World Cup 2023 Final: मिशेल स्टार्क के खिलाफ शुभमन गिल का खराब रिकॉर्ड जारी, तीसरी बार हुए शिकार
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल का खराब रिकॉर्ड जारी है. आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भी स्टार्क ने गिल को जमकर परेशान किया और अपना शिकार बनाया. वनडे में स्टार्क के खिलाफ गिल का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है.
वनडे में गिल पर भारी पड़े स्टार्क
वनडे में मिशेल स्टार्क के सामने शुभमन गिल का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. दोनों खिलाड़ियों के बीच वनडे में चार बार सामना हो चुका है. जिसमें तीन बार स्टार्क ने गिल को अपना शिकार बनाया. चार पारियों में गिल ने स्टार्क के 45 गेंदों का सामना किया, जिसमें केवल 38 रन ही बना पाए.
गिल ने वर्ल्ड कप 2023 में बनाए 350 रन
मौजूदा वर्ल्ड कप में शुभमन गिल ने 8 पारियों में चार अर्धशतक की मदद से कुल 350 रन बनाए. वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मैचों में गिल डेंगू के कारण नहीं खेल पाए थे. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार वापसी की.
2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने गिल
शुभमन गिल के लिए साल 2023 शानदार रहा. इस कैलेंडर इयर में गिल के बल्ले से अबतक कुल 1584 रन निकल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 5 शतक और 9 अर्धशतक लगाया है. गिल ने इस दौरान केवल 29 मैच खेले हैं. अपनी पारी में इस साल गिल ने दोहरा शतक भी वनडे में लगाया है. वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 208 रन है. इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले विराट कोहली दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. कोहली के बल्ले से अबतक 27 मैचों की 24 पारियों में कुल 1377 रन निकले हैं. जिसमें कोहली ने 6 शतक और 8 अर्धशतक जमाए हैं.
साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में टॉप तीन में भारतीयों का कब्जा
साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में टॉप तीन पर भारतीय खिलाड़ियों ने कब्जा कर लिया है. पहले स्थान पर शुभमन गिल हैं, तो दूसरे नंबर पर विराट कोहली और तीसरे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं. रोहित शर्मा ने 27 मैचों की 26 पारियों में अबतक 1255 रन बनाए हैं.