गलती से भी घर में न लगाएं ये 7 पौधे,पहले से लगे हैं तो उखाड़ कर फेंक दें, वरना हो जाएंगे कंगाल

गलती से भी घर में न लगाएं ये 7 पौधे,पहले से लगे हैं तो उखाड़ कर फेंक दें, वरना हो जाएंगे कंगाल
sri krishna and arjun

कहा जाता है कि श्रीकृष्ण ने अर्जुन को 5 ऐसे पेड़-पौधों के बारे में बताया जो घर या घर के आसपास में नहीं लगाना चाहिए. ये पौधे विनाशकारी होते हैं और घर के लोगों की उन्नति और प्रगति को रोकते हैं.

vastu shastra

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पेड़ पौधे लगाना शुभ होता है इससे सकारात्मकता और शुभता आती है, लेकिन कुछ ऐसे पौधे हैं जो घर में या घर की सीमा में नहीं लगाए जाने चाहिए. आइए जानते हैं उन पौधों के बारे में.

plants to avoid growing at home

कांटेदार पौधे

कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए क्योंकि ऐसे पौधे घर के वास्तु को प्रभावित करते हैं. घर के छोटे बच्चों के लिए ये बहुत नुकसान दायक होते हैं.

vastu tips

दूध निकलने वाले पौधे

ऐसे पौधे जिसके पत्तों, फूलों को काटने या तोड़ने पर दूध निकलता हो ऐसे पौधों को घर पर नहीं लगाना चाहिए. यह घर में रहने वालों के स्वास्थ्य के लिए यह अच्छा नहीं होता है. धार्मिक दृष्टिकोण से ऐसे पौधे लगाने से घर की सुख-समृद्धि चली जाती है और नकारात्मकता आती है.

vastu shastra

बोंसाई का पौधा

बोंसाई का पौधा भी घर में नहीं रखना चाहिए. दरअसल वैज्ञानिक तरीके से ऐसे पौधे के ग्रोथ को रोक दिया जााता है इसलिए ऐसे पौधे घर पर रखने से घर में रहने वालों की ग्रोथ को रोक देते हैं. सकारात्कता और आर्थिक विकास रूक जाती है.

few plants should not be grown at home

बेर के पेड़

बेर के पेड़ भी घर पर नहीं लगाने चाहिए इससे घर और वहां रहने वाले लोगों के जीवन में नकारात्मकता आती है. बेर का पेड़ घर पर हो तो आर्थिक समस्या होने के साथ ही धन की हानि भी होने लगती है. इसलिए इसे नहीं लगाना चाहिए.

plants

पपीते का पेड़

घर में कभी भी पपीते का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. इसे बहुत अशुभ माना जाता है. अगर यह खुद से उग जाये तो फल आने के बाद इसे तुरंत उखाड़ कर फेंक देना चाहिए.

vastu

बबूल का पौधा

बबूल का पौधा घर पर कभी भी नहीं लगाना चाहिए. यह कांटेदार पौधा होता है और घर के परिवार वालों की सेहत और सकारात्मकता को रोक देता है.

vasu tips

कैसटर का पौधा

कैसटर का पौधा भी घर पर बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए. इस पौधे का बीज बहुत ही विषैला होता है जो किसी की भी जान ले सकता है. इसे घर के आसपास भी न लगाने की सलाह दी जाती है.

vastu shastra

सूखे या मुरझाए हुए पौधे

घर में कभी भी सूखे या मुरझाये हुए पौधे नहीं लगाने चाहिए. वास्तु के अनुसार इसे अशुभ माना जाता है. इतना ही नहीं यदि आप ऐसे पौधे को देखते हैं तो उससे आपके स्वभाव में भी परिवर्तन होने लगता है. इसलिए इस तरह के पौधे तुरंत घर से घटा देने चाहिए. खास कर तुलसी का सूखा हुआ पौधा कभी नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा पौधा दुर्भाग्य ले कर आता है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ram Mandir Ayodhya | उद्धघाटन की तैयारी