Beauty Tips: करवा चौथ पर पाना चाहती हैं ग्लोइंग त्वचा तो फॉलो करें स्किन केयर रुटीन, चांद सा खिल उठेगा चेहरा

हर विवाहित महिला के लिए करवा चौथ का व्रत काफी ज्यादा स्पेशल होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत करती हैं। वैसे तो पूरा दिन निर्जला व्रत रखने के बाद भी महिलाओं के चेहरे पर अलग निखार देखने को मिलता है। लेकिन कई बार व्रत के कारण या थकान के कारण फेस पर डलनेस भी आ जाती है। ऐसे में अगर आप भी इस बार करवा चौथ के मौके पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं। तो आप कुछ स्किन केयर टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। इससे व्रत के बाद भी आपका चेहरा खिला-खिला दिखेगा।

हिंदू परंपरा के अनुसार, करवा चौथ के मौके पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। लेकिन ऐसे में अगर आपके चेहरे की चमक फीकी होती है, तो पूरा लुक ही बेकार हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस दौरान सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। आज इन टिप्स को फॉलो कर करवा चौथ के दिन फेस पर इंस्टेंट ग्लो ला सकती हैं।

शहद और दूध का फेस पैक

करवा चौथ पर हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप शहद और दूध का फेस पैक ट्राई कर सकती हैं। फेस पैक बनाने के लिए 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच कच्चा दूध डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इस मास्क को अपने चेहरे पर अप्लाई करें और सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करें। इसके बाद 15-20 मिनट तक सूखने के बाद चेहरे साफ कर लें। इससे आपके चेहरे की नमी बरकरार रहेगी। इससे आपका फेस पूरा दिन ग्लो करता रहेगा।

शहद और ओट्स से करें स्क्रब

ओट्स को त्वचा का बेस्ट स्क्रबर माना जाता है। ओट्स और शहद का स्क्रबर त्वचा के डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है। साथ ही यह आपके चेहरे के मॉइश्चर मेंटेन रखने में भी मददगार होता है। इस फेस स्क्रब को बनाने के लिए ओट्स में शहद मिक्स करके फेस पर अप्लाई करें। जब यह सूख जाए तो चेहरे पर पानी लगाकर सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करें। इसके बाद साफ पानी से अपना चेहरा साफ कर लें।

शहद और पपीते का फेस मास्क

ग्लोइंग और बेदाग चेहरा पाने के लिए करवा चौथ पर शहद और पपीते का मास्क लगाना भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस फेस मास्क को बनाने के लिए पपीते के जूस में एक चम्मच शहद मिक्स कर लें। फिर फेस पर 20 मिनट तक अप्लाई करने के बाद चेहरा साफ पानी से धो लें।

बेबी ऑयल से फेस मसाज

चेहरे पर मसाज करने से ऊतक और मांसपेशियों को आराम पहुंचाने में मदद मिलती है। सभी प्रकार की त्वचा के लिए सबसे ज्यादा अच्छा होता है। यह स्किन को कोमलता देता है। इसके अलावा बेबी ऑयल से फेस मसाज करने से झुर्रियां और फेस टेक्सचर को अच्छा करने में मदद करती है।

एक्टिंग के साथ साथ फिल्मों का निर्माण भी करेंगी Samantha Ruth Prabhu, प्रोडक्शन हाउस ‘Tralala Moving Pictures’ का किया एलान

एक्टिंग के साथ साथ फिल्मों का निर्माण भी करेंगी Samantha Ruth Prabhu, प्रोडक्शन हाउस ‘Tralala Moving Pictures’ का किया एलान

अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स लॉन्च किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लोगो क्लिप के साथ इसकी घोषणा की। इसके…

1 जनवरी 2024 से SIM खरीदने के नियमों में होगा बदलाव, आपके लिए जानना है जरूरी

1 जनवरी 2024 से SIM खरीदने के नियमों में होगा बदलाव, आपके लिए जानना है जरूरी

New SIM Card Rule : सिम कार्ड खरीदने के नियम बदलनेवाले हैं. 1 जनवरी से सिम कार्ड खरीदने के नियमों में कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं. अब सिम खरीदने…

पैकेट में बांधकर दें लोगों को खुशियां, बिजनेस ऐसा जो घर से हो जाए, आदमी-औरत सबके बस की बात, कमाई जबरदस्त

पैकेट में बांधकर दें लोगों को खुशियां, बिजनेस ऐसा जो घर से हो जाए, आदमी-औरत सबके बस की बात, कमाई जबरदस्त

हाइलाइट्स गिफ्ट बास्केट के बिजनेस के लिए पहले कुछ सामान खरीदना होगा. इसमें बास्केट, उसे सजाने का सामान व स्टेशनरी प्रोडक्ट शामिल हैं. गिफ्ट बास्केट के बिजनेस में ज्यादा मोल-भाव…

Leave a Comment

Ram Mandir Ayodhya | उद्धघाटन की तैयारी
Ram Mandir Ayodhya | उद्धघाटन की तैयारी